Rajasthan: उदयपुर में बालिका छात्रावास की 16 छात्राएं निकली कोरोना पॉजीटिव

उदयपुर में कोरोना बम फटा है। यहां, मंगलवार को दो छात्रावासों की 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। आपको बता दे, पिछले दिनों अंध विद्यालय के 29 छात्र एक साथ कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। मंगलवार को मिली 16 छात्राओं में मधुवन स्थित कस्तूरबा जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास की 9 तथा भूपालपुरा स्थित खेल छात्रावास की 7 छात्राएं शामिल हैं। इसके बाद चिकित्सा विभाग ने दोनों छात्रावास की 130 से अधिक छात्राओं की जांच कराए जाने की व्यवस्था की है, साथ ही दोनों छात्रावासों को सेनेटाइज कराया गया है। सभी छात्राओं को फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है।

खबर के अनुसार शहर के विभिन्न छात्रावासों में कोरोना जांच की कराई गई रेण्डम सैम्पलिंग की रिपोर्ट मंगलवार सुबह मिली। जिसमें कस्तूरबा जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास एवं भूपालपुरा स्थित खेल छात्रावास की सोलह छात्राएं संक्रमित मिलीं। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजीराम गौड़ छात्रावास पहुंचे तथा वहां सेनेटाइजेशन तथा हॉस्टल की अन्य बालिकाओं की जांच कराए जाने की व्यवस्था कराई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते स्कूलों में हो रहे आयोजनाओं पर अस्थायी रूप से रोक के लिए निवेदन किया गया है। स्कूल तथा छात्रावासों में रेण्डम सैम्पलिंग भी बढ़ाई जाएगी।

आपको बता दे, पिछले आठ दिनों में अब तक उदयपुर में 157 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इस तरह अब हर दिन 20 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि फरवरी माह में औसतन हर दिन 7 कोरोना पॉजीटिव मिल रहे थे और विभाग मान रहा था कि मार्च माह में इसकी संख्या में और कमी आएगी और अप्रेल तक पूरा जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाएगा।

प्रदेश में सोमवार को मिले 179 संक्रमित

आपको बता दे, राजस्थान में सोमवार को 179 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 51 लोग रिकवर हुए। अब तक 3 लाख 21 हजार 711 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 17 हजार 039 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2789 मरीजों की मौत हो गई। 1883 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। देशभर में फिर से बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुये राजस्थान सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। इसके तहत छह अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें प्रवेश देने के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिये राजस्थान के सभी बॉर्डर पर चैक पोस्ट बनाई गई है। इन चैक पोस्ट पर अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें राज्य में प्रवेश दिया जायेगा। इन छह राज्यों में पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, हरियाणा और मध्यप्रदेश शामिल हैं। इन प्रदेशों से राजस्थान आने वालों को कोरोना की अपनी नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह कोरोना रिपोर्ट यात्रा प्रारंभ के 72 घण्टे पूर्व की होनी चाहिये।