तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा सदस्य के लिए पीएम मोदी ने भरा नामांकन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार मैदान में उतरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। शहर में, पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट जाते समय लोगों का अभिवादन किया, जहां उन्होंने गंगा नदी पर पूजा की।

इससे पूर्व उन्होंने आज सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीतेगी। उत्तर प्रदेश में भाजपा के लक्ष्य के बारे में पत्रकारो से खास बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा, ''हम आगामी चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''कांग्रेस कोई छाप भी नहीं छोड़ पाएगी।''

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वह वायनाड से भाग गए हैं। वह (राहुल गांधी) वायनाड से भाग गए हैं और आगामी चुनाव रायबरेली से लड़ने का फैसला करने से पहले उन्होंने अपने सुर तीखे कर लिए, जिसके बाद केरल ने उन्हें सबक सिखाया। उत्तर प्रदेश के लोग अब उनके वायनाड जाने पर सवाल उठा रहे हैं। वह एक बार भी अमेठी नहीं गए।

प्रधानमंत्री के नामांकन भरने के मौके पर उनके साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम सीएम प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा सीएम माणिक साहा शामिल हुए।


एनडीए के प्रमुख घटक राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद आदि मौजूद रहें।

इससे पहले पीएम मोदी ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव में दर्शन कर पूजा अर्चना की।