यूपी: हापुड में कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, एक घायल

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड में सोमवार रात एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब परिवार गाजियाबाद से उत्तराखंड के नैनीताल की यात्रा कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, जिस कार में परिवार यात्रा कर रहा था वह दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक ट्रक से टकरा गई।
हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी गई।