जोधपुर में विश्वस्तरीय बस स्टेण्ड के निर्माण का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा - युनूस खान

जयपुर। परिवहन मंत्री श्री युनूस खान ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि जोधपुर जिले के पावटा बस स्टैण्ड को विश्वस्तरीय बनाने के लिए इसके सामने स्थित कृषि उपज मण्डी की जमीन को शीघ्र ही अपने अधिकार में लेकर वहां बस स्टैण्ड के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।

श्री खान ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि बस अड्डे के विस्तार के लिए वर्तमान बस अड्डे के सामने की कृषि उपज मण्डी की जमीन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को सौंपी जा चुकी है एवं यहां संचालित कृषि उपज मण्डी को भदवासिया में स्थानांतरित कर दिया गया है। लेकिन वर्तमान में यहां व्यापारी काबिज हैं। उन्होंने नई जगह देने के बावजूद पावटा स्थित कृषि मण्डी को खाली नहीं किया है एवं भदवासिया उपज मण्डी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय में याचिका दायर की हुई है।

परिवहन मंत्री श्री खान ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार नई उपज मण्डी में व्यापारियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होना सुनिश्चित कर भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाएगी। मण्डी के शिफ्ट होने के साथ ही बस स्टैण्ड निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मामले में कृषि विपणन मंत्री की उपस्थिति में संबंधित विधायकों एवं अधिकारियों के साथ 5 मार्च को उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इसमे पूरी स्थिति की समीक्षा कर बस स्टैण्ड के नक्शे एवं सुविधाओं के संबंध में निर्णय किया जाएगा।