राजस्थान के सीकर में युवक और नाबलिग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों एक ही गाँव के रहने वाले थे और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला माना जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसा मामला सीकर के सदर इलाके का है। जहां आज सुबह रशीदपुरा इलाके में ट्रेन से कटे दो शव मिले। जिसके बाद पुलिस ने शव के पास से मिले मोबाइल के आधार पर शवों की शिनाख्त की। युवक 18 साल का सुनील है। नाबलिग 15 साल की बबीता है।
सदर थाना अधिकारी सुनीता बोयल ने बताया कि दोनों युवक और नाबालिग नेछवा थाना इलाके के बठोठ गांव के रहने वाले हैं। दोनों कल देर शाम से एक साथ अपने घर से गायब हो गए थे। सुबह ट्रेन के सामने दोनों ने कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव के पास से मोबाइल मिला। मोबाइल का लॉक खोलने के बाद दोनों की पहचान हुई। शवों की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। सुनीता ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।