गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर केस: हत्या करने वाले पांचों शूटर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के बाद पुलिस ने पांचों शूटर्स को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि 3 की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है।

मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। हत्याकांड के आरोपियों के पकड़ने व पूरे ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए ADG क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा और DIG अजयपाल लाम्बा को सीकर भेजा गया है। करीब 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने सीकर पुलिस अधीक्षक व पूरी टीम को बधाई दी है।

इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आरोपियों का जल्द से जल्द ट्रायल कर कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

उधर शनिवार को रातभर सीकर के एसके हॉस्पिटल के बाहर राजू ठेहट के समर्थक प्रदर्शन करते रहे। उनका कहना है कि ठेहट और किसान ताराचंद के शव तब तक नहीं उठाए जाएंगे जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती।