बाबा खाटूश्याम का लक्खी मेला: 40 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे, मोर थीम पर सजाया था मंदिर

खाटूश्यामजी के लक्खी मेले का आज आखिरी दिन है। कोरोना के कारण दो साल बाद मेला भरा गया। दो साल बाद भरे मेले में इस बार करीब 40 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करने पहुंचे। खाटूधाम में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। देश के साथ विदेश से भी लोग पहुंचे। ज्यादातर भक्त आज वापस अपने घर लौट जाएंगे। वहीं, कई भक्त श्याम संग होली खेलने रूकंगे। भक्तों ने होटल और धर्मशालाओं में भी एडवांस बुकिंग करा ली थी।

मोर थीम पर सजाया था मंदिर

मंदिर को मेले के लिए आर्टिफिशियल मोर पंख से सजाया गया था। सजावट पर करीब 30 लाख रुपए खर्च किया गया। हर दिन बाबा का अलग शृंगार किया गया। बेंगलुरू और कोलकाता से हेलिकॉप्टर से फूल मंगवाए गए। मंदिर कमेटी व प्रशासन ने मेले के दौरान बाबा के दर्शन के लिए 9 जिगजैग बनाए थे। चारण मैदान, लखदातार मैदान में बने जिगजैग से होकर भक्त मंदिर तक पहुंचे। जगह-जगह भंडारे, मेडिकल कैंप और पैर दर्द होने पर मसाज करने का भी इंतजाम किया गया।