RR Vs KXIP : दोनों टीम के इन 5 बल्लेबाजों ने बढ़ाया खेल का रोमांच, हुई छक्कों की बरसात

बीते दिन आईपीएल का ऐतिहासिक मैच हुआ जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। पंजाब के 223 रन के जवाब में राजस्थान ने 3 गेंद रहते हुए 226 रन बना लिए। यह मैच बेहद रोमांचक रहा जिसमें छक्कों की बरसात देखने को मिली। दोनों टीम की तरफ से कुल चार अर्धशतक और एक शतक लगाया गया। दोनों ही टीम के बल्लेबाजों ने महफिल लूट ली और खेल का रोमांच बढ़ाने का काम किया। कहा जाए तो दर्शकों का पैसा-वसूल मैच था। आइये जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होनें इस मैच को इतना रोचक बनाया।

मयंक अग्रवाल

पंजाब की तरफ से इस बार ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल ने इस सीजन और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया। पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मयंक ने यहां राजस्थान के खिलाफ 50 गेंदों में 106 रन बनाए। इस दौरान अग्रवाल ने 10 चौके और सात छक्के लगाए।

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने एक बार फिर से अपने बल्ले से तहलका मचाया। पंजाब के खिलाफ मैच में सैमसन ने मात्र 42 गेंदों में 85 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने चार चौके और सात छक्के लगाए।

केएल राहुल

पंजाब की तरफ से पहली बार कप्तानी कर रहे राहुल ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी की। पिछले मैच में शतक लगाने वाले राहुल ने राजस्थान के खिलाफ 54 गेंदों में 69 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया।

स्टीव स्मिथ

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंदों में 50 रन बनाए। इस दौरान स्मिथ ने सात चौके और दो छक्के भी जड़े।

राहुल तेवतिया

पहले मैच में अपनी फिरकी से तीन खिलाड़ियों को आउट करने वाले तेवतिया ने इस बार बल्ले से कमाल किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात छक्के जड़े। इसमें तेवतिया ने कॉट्रेल के एक ओवर में ही पांच छक्के ठोके।