IPL 2020 : कैसी स्थित में हैं इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम, डालें एक नजर

19 सितंबर से आईपीएल का आगाज होने जा रहा हैं जिसमें CSK और MI के बीच मुकाबला होना हैं। सभी टीम खिताब की जीत के लिए मेहनत कर रही हैं। आईपीएल के पहले सीजन का खिताब शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। लेकिन उसके बाद से RR को यह मौका नहीं मिल पाया हैं। टीम ने कई मौकों पर अंतिम चार में जगह जरूर बनाई। राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 22 सितंबर को CSK के खिलाफ शारजाह में खेला जाना हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम यह खिताब अपने नाम जरूर करना चाहेगी। आइये जानते हैं इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम कैसी स्थित में हैं।

राजस्थान रॉयल्स की ताकत

राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर में वाइट बॉल के दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शामिल हैं। इसमें जोस बटलर पारी की शुरुआत करते हैं। और वह जिस तरह की फॉर्म में हैं वह रॉयल्स के लिए प्लस पॉइंट हैं। इसके अलावा कई भरोसेमंद बल्लेबाज, जैसे स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन शामिल हैं। इसके अलावा युवा यशस्वी जायसवाल और रॉबिन उथप्पा टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी

राजस्थान रॉयल्स की बड़ी समस्या यह है फिनिशर की भूमिका कौन निभाएगा। बेन स्टोक्स इस भूमिका के लिए परफेक्ट हो सकते हैं लेकिन बीते दो सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है और साथ ही इस सीजन में उनकी उपलब्धता पर भी सवाल हैं। स्टोक्स के पिता को कैंसर है और वह फिलहाल उनके साथ हैं।

किसके लिए होगा मौका

स्मिथ को शुरू से कप्तान बनाना टीम के लिए बड़ा अवसर होगा। हालांकि उन्हें बीते साल काफी कम समय के लिए मौके मिले थे। लेकिन उन्होंने काफी प्रभावी प्रदर्शन किया था। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल के पास भी खुद को साबित करने का मौका होगा। अंडर-19 टीम के स्टार रहे इस बल्लेबाज को भविष्य का सितारा माना जा रहा है।

आर्चर पर ज्यादा जिम्मेदारी

टीम के पास जोफ्रा आर्चर जैसा खतरनाक गेंदबाज है लेकिन आर्चर पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता उसके लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या जयदेव उनादकत, वरुण आरोन और अंकित राजपूत को यूएई की पिचों पर बड़ी जिम्मेदारी निभा पाएंगे?