VIDEO : खेल के साथ रियान के सेलेब्रेशन ने भी जीता फेंस का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया उनका बिहू डांस

राजस्थान रॉयल्स की टीम को जिस जीत की दरकार थी वह उन्हें बीते दिन रविवार को हैदराबाद के खिलाफ मिली। राजस्थान का टॉप आर्डर जरूर नाकाम रहा लेकिन राहुल तेवतिया और युवा खिलाड़ी रियान पराग की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी कर रॉयल्स को जीत दिलाई। लगातार चार हार के बाद राजस्थान के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी। युवा खिलाड़ियों ने जीत दिलाई तो इसका सेलेब्रेशन में अनोखा ही होना था और वह देखने को मिला रियान के बिहु डांस से।

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दोनों ने छठे विकेट के लिए मात्र 47 गेंदों में 85 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। तेवतिया जहां 28 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं पराग ने भी 26 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली। अपना दूसरा आईपीएल खेल रहे रियान पराग शुरुआती मुकाबलों में अच्छा नहीं कर पाए थी, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि रविवार को एक बार फिर से उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिली और इस बार उन्होंने निराश नहीं किया।

पराग ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो चौके और दो छक्के लगाए। आखिरी ओवर की दो गेंदों पर राजस्थान को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, तभी खलील की फुलटॉस गेंद पर उन्होंने कवर के ऊपर से छक्का लगा दिया। इसके बाद जीत की इस खुशी का इजहार करने के लिए उन्होंने मैदान में ही हेलमेट और बल्ला छोड़कर असम का पारंपरिक बिहु डांस करने लगे। देखते-देखते पराग के पारंपरिक 'बिहु' डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।