IPL 2020 : किंग्स और रॉयल्स के बीच आज होना हैं मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

आज रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच होना हैं। दोनों ही टीम अपना पिछला मुकाबला जीत कर आई हैं और आज भी जीत को बरक़रार रखना चाहेगी। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में चेन्नई को तो पंजाब ने बेंगलोर को 97 रन से हराया था। यह मैच बेहद रोमांचक रहने वाला हैं क्योंकि दोनों ही टीम ने अपने पिछले मैच में विराट स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन तो पंजाब की तरफ से केएल राहुल की आतिशी पारी देखने को मिली थी। तो आइये जानते हैं कौन किस पर भारी पड़ सकता हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 97 रन की जीत के दौरान महज 69 गेंदों में सात छक्के की मदद से नाबाद 132 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी। इस दौरान उन्हें हालांकि विपक्षी टीम के कप्तान विराट कोहली से कैच छूटने से दो बार जीवनदान मिला था। 28 वर्षीय राहुल ने आईपीएल इतिहास में भारतीय खिलाड़ी के सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया और वह उस मैदान पर इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे, जिसकी बाउंड्री सभी ओर से छोटी हैं। पिछले दो मैच से रंग में नजर आ रहे मयंक अग्रवाल पर भी निगाहें होंगी। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पिछले मैच में अपने पांच रन के स्कोर की भरपाई करना चाहेंगे। गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्रेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई बखूबी की थी जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और मुरूगन अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन तीन विकेट हासिल किए थे।

राजस्थान रॉयल्स

पहले मैच के हीरो रहे संजू सैमसन और जोस बटलर की वापसी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को और मजबूती मिलेगी। मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी। दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा होगी। युवा सैमसन ने इसी स्टेडियम में सीएसके के गेंदबाजों को धुनते हुए 32 गेंद में 74 रन की पारी के दौरान नौ छक्के जड़े और फिर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी अंतिम ओवर्स में चार छक्के जमाए। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी 47 गेंदों में 69 रन की पारी खेली, उनके यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने की उम्मीद है जबकि स्मिथ बल्लेबाजी क्रम में डेविड मिलर के स्थान पर उतरेंगे। टॉम करन और जोफ्रा आर्चर फिर चार विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में शामिल होंगे। रॉयल्स की टीम अपने 216 रन के स्कोर का बचाव अच्छी तरह करने में सफल रही थी जिसमें आर्चर ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी और लेग स्पिनर राहुल तेवतिया (37 रन देकर तीन विकेट) ने शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजा था। जयदेव उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी या वरूण आरोन को मौका मिल सकता है।

KKR की SRH पर जीत

बीती रात 13वें सीजन का आठवां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हुआ जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी को चुना और 20 ओवर्स में 142/4 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कोलकाता ने 18 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। इस मैच में दोनों ही टीम को पहली जीत की दरकार थी जिसमें कोलकाता ने जीत का स्वाद चखा।ओपनर शुभमन गिल (70) के नाबाद अर्धशतक और इयोन मॉर्गन (नाबाद 29 गेंदों में 42 रन) के सहारे नाइटराइडर्स ने तीन ओवर पहले ही सात विकेट से मैच अपने नाम किया।