राजसमन्द में सड़क सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न उच्च शिक्षा मंत्री ने पुरस्कार दिए, प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, हेलमेट वितरित किए

राजसमन्द । उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सड़क सुरक्षा के उपायों को अपनी दैनिक दिनचर्या में शुमार कर इसे अपनी आदत में ढालने पर जोर दिया है और कहा है कि यदि हम सुरक्षित रहेंगे तो दुर्घटना से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को चलाकर आमजन के जीवन में इसे आदत के तौर पर शुमार कर दिया है, ठीक उसी प्रकार हमें सड़क सुरक्षा को लेकर खुद भी जागरूक रहना चाहिए तथा औरों को भी जागरुक करने में भागीदारी निभानी चाहिए।

श्रीमति माहेश्वरी ने शुक्रवार को राजसमन्द जिला मुख्यालय पर पुरानी कलक्ट्री परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया। समारोह में नगर परिषद के सभापति श्री सुरेश पालीवाल एवं उप सभापति श्री अर्जुन मेवाड़ा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. मन्नालाल रावत, श्री अनिल जैन, पूर्व प्रधान श्री भानुजी पालीवाल, समाजसेवी सर्वश्री महेश आचार्य, मानसिंह बारहठ, महेन्द्र टेलर सहित जिलाधिकारीगण, पार्षदगण, ग्रामीण एवं शहरी जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राएं, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व पदाधिकारी, परिवहन, पुलिस एवं ट्रैफिक महकमे के अधिकारी एवं कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान सड़क सुरक्षा पर कलाकारों ने चेतनापरक कार्यक्रम पेश कर मन मोह लिया।

समारोह में जिला कलक्टर श्री पी सी बेरवाल ने कहा कि हम सभी को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक रहने और सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्हाेंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु परिवार के लिए कई मायनों में दुःखदायी होने के साथ ही भविष्य को विषम हालातों से भर देती है। इस स्थिति से बचने के लिए हर स्तर पर सतर्क रहने की जरूरत है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि सडक सुरक्षा के लिए हमें स्वार्थी होना चाहिए क्योंकि यदि व्यक्ति इस मामले में स्वार्थी होगा तो वह बचाव के सभी साधनों का प्रयोग करेगा। जिससे जान बची रहेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि टे्रफिक विभाग सभी की जान की चिंता करता है पर यदि हम सब स्वयं गंभीर रहेंगे तो बचाव स्वतः होगा।

समारोह का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं अतिथियाें ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया, देवनारायण स्कूटी योजना के विजेताओं को हेलमेट वितरण किया। समारोह से पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने फीता काट कर सड़क सुरक्षा विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्मित पोस्टर्स भी प्रदर्शित किए गए। सड़क सुरक्षा से संंबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया।
स्वागत भाषण जिला परिवहन अधिकारी श्री नैनसिंह सोढा ने प्रस्तुत किया व सप्ताह की गतिविधियों पर जानकारी दी। संचालन चावली चौधरी ने किया।