राजस्थान: सिरोही में अनियंत्रित होकर निजी बस नदी में गिरी, 40 घायल, 15 की हालत नाजुक

सिरोही । राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के सुरपगला के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। एक प्राइवेट ट्रेवल्स बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 40 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया, यह हादसा सुरपगला के पास, अंबाजी सुरपगला नदी के पास हुआ, जहां बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। बस में सवार सभी 40 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का काम शुरू किया। पुलिस और स्थानीय लोगों के माध्यम से घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है। सभी घायलों को इलाज के लिए आबू रोड स्थित राजकीय अस्पताल आकराभट्टा भेजा गया। जानकारी के अनुसार, रामदेवरा से गुजरात जाने के दौरान यह हादसा हुआ। गंभीर घायल 15 यात्रियों को एंबुलेंस की सहायता से ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है।

सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि, बस मोड़ते समय बैलेंस बिगड़ने से बस नदी में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सिरोही रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

हादसे में घायल एक यात्री ने बताया कि, शुक्रवार को हम सभी ने रामदेवरा दर्शन किए थे, और वहां से जालौर में सुड़ा माता के दर्शन किए। यात्री ने बताया कि आज सुबह 11 बजे हम सब वहां से निकले थे और चार घंटे के सफर के बाद अचानक एक जोर से झटका लगा और बस नदी में गिर गई। हादसे वाली जगह पर मौजूद लोगों ने हमें बचाया। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।