राजस्थान / उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा से भी छीना पद

तीन दिन तक सचिन पायलट को मनाने में लगी कांग्रेस अब एक्शन के मूड में आ गई है। पायलट को मनाने की तमाम कोशिशें फेल होने के बाद कांग्रेस ने एक्शन लेते हुए सचिन को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा, उनके समर्थक मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी हटा दिया है। सचिन की जगह पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

रणदीप सुरजेवाला ने कही ये बात

बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'भाजपा ने राजस्थान की बहादुर जनता द्वारा चुनी गई कांग्रेस सरकार को अस्थिर कर गिराने की साजिश की है। भाजपा ने धनबल और सत्ताबल के दुरुपयोग से, ईडी और इनकम टैक्स विभाग के दुरुपयोग से कांग्रेस और स्वतंत्र विधायकों को खरीदने की कोशिश का जुर्म किया है।'

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि किस तरह विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। सचिन पायलट और कुछ साथी दिग्भ्रमित होकर भाजपा के जाल में उलझकर भाजपा की साजिश में शामिल हो गए। जिस तरह विधायकों को मानेसर के फाइव स्टार होटल में खट्टर जी की पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। पिछले 72 घंटे से सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में, कांग्रेस के नेताओं ने सचिन पायलट और दूसरे साथी मंत्रियों और विधायकों से लगातार संपर्क करने की कोशिश की। कांग्रेस नेतृत्व ने सचिन पायलट से आधा दर्जन बार बातचीत करने की कोशिश की। केसी वेणुगोपाल ने कई बार सचिन पायलट से बात की।'