पाली में लकड़ी के बुरादे से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

पाली। पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। लकड़ी के बुरादे से भरे एक मिनी ट्रक में चलते-चलते अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना में ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम करीब सात बजे भावरी-रूपावास रोड पर हुई। दीवान गांव से रामसिया की ओर जा रहे लकड़ी के बुरादे से भरे इस मिनी ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रक चालक ने तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही जैतपुर थाने के SHO राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को भी तुरंत सूचित किया गया, जिसके बाद फायरमैन पारस गहलोत के नेतृत्व में दमकल टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था। आग बुझाने के अभियान में दमकलकर्मी पारस गहलोत, महेंद्र, महावीर और कमलेश शामिल रहे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। ट्रक लकड़ी का बुरादा लेकर दीवान गांव से रामसिया जा रहा था। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। उसने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। प्रशासन ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है और इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।