राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा ने अपने साहस और प्रतिभा का परिचय देते हुए मिसेज इंडिया ग्लैम-2025 का खिताब जीता है। जयपुर में आयोजित इस ब्यूटी पेजेंट में देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस जीत ने न केवल हेमलता को एक नई पहचान दी है, बल्कि राजस्थान पुलिस विभाग का भी मान बढ़ाया है। हेमलता शर्मा ने बताया कि पेजेंट के आयोजकों ने जब उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। वह पहले कभी ऐसे किसी इवेंट का हिस्सा नहीं बनी थीं और उन्हें इस फील्ड की कोई जानकारी नहीं थी। आयोजकों ने जब उन्हें समझाया कि यह प्रतियोगिता मिस और मिसेज दोनों कैटेगरी में होती है और इसका उद्देश्य साफ-सुथरा है, तो उन्होंने इस पर विचार किया। इसके बाद हेमलता ने अपने परिवार से चर्चा की। परिवार और करीबी लोगों के सहयोग से उन्होंने इवेंट में हिस्सा लेने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान उन्होंने एक्सपर्ट्स की मदद ली और रैंप वॉक की प्रैक्टिस शुरू की। शुरुआती दिनों में वह थोड़ी नर्वस थीं, लेकिन नियमित प्रयास और आत्मविश्वास ने उन्हें इस मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन करने में मदद की। फाइनल जीतने पर मंच पर पहनाया गया क्राउन
मिसेज इंडिया ग्लैम-2025 के फाइनल राउंड में 15 प्रतिभागी शामिल हुए। हेमलता शर्मा ने अपने आत्मविश्वास और प्रभावशाली प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। उन्हें आयोजक पवन टांक, अनंता ग्रुप के चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह, एसकेजे ज्वेलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी और मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार ने विजेता का क्राउन पहनाया।
पुलिस विभाग में जश्न का माहौल
हेमलता की इस उपलब्धि पर राजस्थान पुलिस विभाग में उत्सव का माहौल है। उनके सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाइयां दीं। जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र के एसीपी आलोक कुमार गौतम ने कहा, हेमलता की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं। उन्हें बस सही मौके और प्रोत्साहन की जरूरत होती है। यह हमारे पुलिस विभाग के लिए गर्व का पल है। हमारी बेटी ने अपनी मेहनत से देशव्यापी सम्मान अर्जित किया है।