राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगार युवकों बड़ी राहत दी है। सीएम गहलोत ने निदेशालय विधि राजकीय वादकरण एवं अधीनस्थ कार्यालयों में 35 कनिष्ठ सहायक एवं 2 सूचना सहायकों के पदों सहित कुल 37 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। गहलोत सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जाॅब फेयर आय़ोजित कराने का निर्णय लिया है। राजधानी जयपुर में जाॅब फेयर मेला का आयोजन किया है। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को प्लेसमेंट मिला है। इससे पहले जोधपुर में जाॅब फेयर मेला का आयोजन किया गया था। सीएम गहलोत का कहना है कि उनकी सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम गहलोत की स्वीकृति से निदेशालय सहित जयपुर, जोधपुर, अलवर, बाड़मेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझनूं, झालावाड़, करौली, नागौर,पाली, राजसंमद,सवाई माधोपुर, सिरोही, सीकर, प्रतापगढ़, टोंक एवं श्रीगंगानगर के विभिन्न लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक, विशिष्ट लोक अभियोजक कार्यालयों के लिए कनिष्ठ सहायक एवं सूचना सहायक के पदों का सृजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जिला स्तर, विशिष्ट न्यायालय स्तर एवं अपर जिला स्तर के न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों के विरुद्ध अपील अथवा नो-अपील के निर्णय़ किए जाने का अति महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित समय में करना होता है। अब नवीन पदों का सृजन होने से कार्य समयावधि और सुगमता से हो सकेगा। बता दें इससे पहले भी सीएम गहलोत संवेदनशील निर्णय ले चुके हैं।