भरतपुर : अचानक स्कूल पहुंच मंत्रीजी ने लगाई फटकार, बिना मास्क के थे स्टूडेंट्स और टीचर्स

खेमरा के सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल में स्टूडेंट्स और टीचर्स बिना मास्क के थे। अपने क्षेत्र के दौरे पर निकले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग की इस स्कूल पर नजर पड़ी। वे स्कूल पहुंच जाएंगे किसी को अंदाजा नहीं था। स्कूल में उन्होंने बिना मास्क के स्टाफ और बच्चों को देखा तो बेहद गुस्सा हुआ। शनिवार को कोरोना के बीच मास्क नहीं लगाने पर उन्होंने टीचर्स और सभी स्टूडेंट्स को जमकर फटकार लगाई।

उन्होंने टीचर्स को कहा, आपकी जिम्मेदारी बच्चों को शिक्षा देने की है। यदि आप ही नियमों की पालना नहीं करेंगे तो बच्चों सेे कैसे उसकी अपेक्षा रख सकते हैं। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन लापरवाही हर जगह नजर आ रही है। यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री डॉ गर्ग ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, बल्कि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि वे स्टूडेंट्स को आवश्यक रूप से मास्क लगाकर आने के लिए निर्देशित करें। मंत्री की हिदायत के बाद टीचर्स और स्टूडेंट्स ने मास्क लगाए।

इसके बाद उन्होंने क्लास रूम में जाकर अध्ययन की गुणवत्ता की जांच भी की। टीचर्स को निर्देशित किया कि वह पाठ्य सामग्री के साथ सामान्य जानकारी भी प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स से बातचीत की।