जयपुर। राजस्थान में शीतलहर के साथ-साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है। जयपुर मौसम विभाग ने कहर बरपाती सर्दी के बीच प्रदेश के 27 जिलों में बारिश व ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट आगामी दिनों में मौसम की स्थिति को लेकर जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश में अति घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता कम हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के संभागों के जिलों और गांवों में 5 जनवरी को हल्की बरसात होने की संभावना है, जिससे मौसम में और भी बदलाव आ सकता है।
राजस्थान के शेखावाटी इलाके में मौसम के बदलाव का दौर जारी है। पिछले कई दिनों से सीकर, चूरू और झुंझुनू जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। चारों ओर कोहरे की चादर के कारण लोग धूप का इंतजार कर रहे हैं। शेखावाटी के कई इलाकों में देर सुबह तक कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। शनिवार को अधिकांश स्थानों पर कोहरा नजर आया। ठंड और कोहरे के कारण सड़कों पर आवाजाही नहीं के बराबर रही है। लोग अपने घरों के अंदर बैठे हुए धूप निकलने का इंतजार कर रहे हैं। फल सब्जी का ठेला लगाने वाले और दिहाड़ी मजदूर अलाव का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विभाग ने सीकर, चूरू और झुंझुनू जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
फतेहपुर शेखावाटी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि काफी ठंडा है। बीते दिन फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सीकर में अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया।