दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में देर रात तीन बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक स्लीपर कोच बस रेलवे पुलिया के ऊपर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई, जिसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और कलक्टर, पुलिस अधिकारी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। दौसा जिले के कलेक्ट्री के नजदीक यह हादसा हुआ। दौसा कलक्टर कमर चौधरी देर रात ही हादसा स्थल और अस्पताल पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्लीपर कोच बस हरिद्वार से उदयपुर की ओर जा रही थी। दौसा जिले में कलेक्ट्री के नजदीक पुलिया से गुजरने के दौरान अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई और बस पुलिया की रेंलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे रेलवे ट्रेक पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि उस वक्त ट्रैक पर कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी। बस को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए रेलवे को कुछ घंटों तक अपना यातायात बंद रखना पड़ा, जिसके चलते कई यात्री गाड़िया अपने तय समय से देरी से गंतव्य को रवाना हो सकीं।
मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी ने बताया कि दो महिलाओं समेत चार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। तीस से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हैं और अब तक सात लोगों को जयपुर के लिए रेफर किया जा चुका है। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई और जो लोग घायल हुए हैं वे जयपुर, टोंक और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। बस पहले जयपुर रूकती और उसके बाद उदयपुर के लिए रवाना होती। गंभीर घायल लोगों की शरीर की कई हड्डियां टूट चुकी हैं। बताया जा रहा है कि देर रात जब घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया उस समय अस्पताल में सीनियर डॉक्टर्स नहीं थे। इस बारे में भी अब जांच पड़ताल की जा रही है।