राजस्थान लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019 LIVE:- CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत से लगभग 227039 वोटों से चल रहे है पीछे

देश की 542 लोकसभा सीटों के लिए आज मतगणना होनी है, इसी के साथ दो महीनों से चल रही चुनावी प्रक्रिया आज संपन्‍न हो जाएगी। राजस्‍थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सत्ता पर अपना कब्जा जमाया है। वसुंधरा राजे की जगह अशोक गहलोत गद्दी पर विराजे। जाहिर है कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी अपना प्रदर्शन दोहराना चाहेगी।

- जोधपुर से राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत से लगभग 227039 वोटों से पीछे चल रहे हैं। उनकी हार तय मानी जा रही है।

- राजसमंद लोकसभा सीट से बीजेपी की दीया कुमारी अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के देवकीनंदन (काका) से 454726 वोटों से आगे चल रही हैं।

- राजस्थान में बीजेपी की जीत पर शुरू हुआ जश्न, जयपुर स्थित पार्टी के दफ्तर के बाहर समर्थकों ने की आतिशबाजी, लगाए मोदी-मोदी के नारे।

- बीकानेर से बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल का जीतना तय माना जा रहा है। वह कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल से 182494 वोटों से आगे चल रहे हैं।

- राजस्‍थान में भीलवाड़ा से बीजेपी के प्रत्‍याशी सुभाष चंद्र बहेड़‍िया अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राम पाल शर्मा से 453173 वोटों से आगे चल रहे हैं। उनका जीतना तय माना जा रहा है।

- बाड़मेर से कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह बीजेपी के कैलाश चौधरी से पीछे चल रहे हैं। जयपुर ग्रामीण से राज्‍यवर्धन राठौर (बीजेपी) अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं।

- टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया (बीजेपी), उदयुपर से अर्जुनलाल मीना (बीजेपी) आगे चल रहे हैं।

- राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्‍यंत सिंह (बीजेपी) झालावाड़-बारां सीट पर कांग्रेस के प्रमोद शर्मा से आगे चल रहे हैं।

- चुरू से राहुल कासवान (बीजेपी), दोसा से जसकौर मीणा (बीजेपी), गंगानगर से निहाल चंद (बीजेपी), जयपुर से रामचरण बोहरा (बीजेपी), जयपुर ग्रामीण से राज्‍यवर्धन राठौर (बीजेपी), जालौर से देवाजी पटेल (बीजेपी), झालावाड़ बारां से दुष्‍यंत सिंह (बीजेपी), झुंझुनू से नरेंद्र कुमार (बीजेपी) आगे चल रहे हैं।

- अजमेर से भागीरथ चौधरी (बीजेपी), अलवर से बालक नाथ(बीजेपी), बांसवाड़ा से कनकमल कटारा (बीजेपी), बारमेड़ से कैलाश चौधरी (बीजेपी), भरतपुर से रंजीता कोली (बीजेपी), भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र बहेरिया (बीजेपी), बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी), चित्‍तौड़गढ़ से चंद्र प्रकाश जोशी (बीजेपी) आगे चल रहे हैं।

- ताजा रुझानों में सभी 25 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है

- बीकानेर सीट से बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल से आगे चल रहे हैं।

- जयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कांग्रेस की कृष्णा पूनिया से आगे चल रहे हैं।

- राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं।

- शुरुआती रुझानों में राज्‍य की 25 लोकसभा सीटो में से बीजेपी 20, कांग्रेस 2 और अन्‍य ने 1 सीट पर बढ़त बनाई है।

- जोधपुर लोकसभा सीट राज्‍य की अहम सीटों में से एक है। यहां कांग्रेस के वैभव गहलोत का मुकाबला बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत से है। 2014 के चुनाव में यहां से गजेंद्र सिंह शेखावत जीते थे।

राजस्‍थान की जयपुर ग्रामीण सीट पर सबकी नजरें रहेंगी। यहां बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने कांग्रेस की कृष्णा पूनिया हैं। 2014 में राठौड़ जीते थे उन्‍हें (62.3%) वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के सीपी जोशी को (29.5%) वोट मिले थे।