कोटा मंडल के रावठा रोड स्टेशन पर बुधवार सुबह 5 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब 4 फीट लंबा कोबरा सांप सिग्नल पैनल के ऊपर आ बैठा। इससे ट्रेन संचालन का काम देख रहे स्टेशन मास्टर घबरा गए। पास ही एक बेंच पर जा बैठे। इस दौरान स्टेशन से राजधानी ट्रेन भी गुजरी। सांप करीब 20 मिनट तक सिग्नल पैनल पर बैठा रहा। इस दौरान ट्रेन बाधित नहीं हुई। उस समय राजधानी वहां से गुजरी थी, हालांकि ट्रेन को सिग्नल दिया हुआ था। इसलिए उसका संचालन बाधित नहीं हुआ।
सांप की सूचना स्टेशन मास्टर केदार प्रसाद ने कोटा कंट्रोलर को दी। उच्च अधिकारियों इसकी सूचना लोड चेक कर रहे पॉइंटमैन ललित बौरासी को दी। इस पर ललित कुछ देर में स्टेशन पहुंचे। सिग्नल पैनल के ऊपर बैठे कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। इसके बाद स्टेशन मास्टर केपी मीणा ने सिग्नल पैनल संभाला व ट्रेनें संचालित की।
ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने बताया कि गनीमत रही कि सांप स्टेशन के अंदर किसी उपकरण में नहीं घुसा वरना ट्रेन संचालन करने में दिक्कत आ सकती थी। पॉइंटमैन ललित बौरासी वन्यजीव व पर्यावरण प्रेमी है। जिन्होंने सांप को वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
केदार प्रसाद ने बताया कि वह सुबह सिग्नल पैनल पर बैठकर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से कोबरा पैनल के ऊपर आ गया। सांप देख वह घबरा गए। दूर हट गए। सांप काफी देर तक पैनल पर फन फैला कर बैठा रहा। जिस पैनल पर सांप बैठा था। वह ट्रेन संचालन के लिए काफी जरूरी है। इसी से रूट पर ट्रेनों की स्थिति और सिग्नल की निगरानी की जाती है। इसी के आधार पर ट्रेन पायलट को मैसेज किया जाता है।