जोधपुर / खेत में मिले 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों के शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के जोधपुर में 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों (Pakistani Refugees) की मौत ( Death) हो गई है। यह घटना देचू के लोड़ता अचलावता गांव में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। साथ ही पुलिस प्रशासन के हाथ- पांव फुल गए हैं। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सभी मृतक पाक विस्थापित बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग एक ही परिवार के थे और अचलावता गांव में खेती का काम करते थे। इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मामला देसू थाना क्षेत्र स्थित लोड़ता गांव का है। कहा जा रहा है कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया जहरीली गैस या जहर खुरानी से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं, देचू थाना अधिकारी हनुमाना राम मौके पर पहुंचे गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हनुमाना राम ने बताया कि यह परिवार पाक विस्थापित परिवार है और यहां काश्तकारी का काम करता था। थानाधिकारी ने बताया कि संभवत: जहरखुरानी या किसी जहरीली गैस की वजह से इस परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 6 व्यस्क और 5 बच्चों की मौत हुई है। मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिला, 5 बच्चे बताए जा रहे हैं।

प्रथम जानकारी के अनुसार मृतक परिवार पाक विस्थापित भील समाज का है और कुछ समय पहले ही ये सभी लोग पाकिस्तान से जोधपुर आए थे। ये सभी लोग गांव के खेत में ट्यूबवेल पर काम करते थे और पास ही में बनी झोपड़ी में रहते थे। प्रथम दृष्टया सभी की मौत जहर खाने या कीटनाशक खाने से होने की बात सामने आ रही है।

फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। सूचना पर जोधपुर ग्रामीण एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और एफएसएल टीम द्वारा मौके पर जांच की जा रही है। जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट ने इस घटना की जानकारी दी।

फिलहाल, हादसे की जगह पर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। जिस कमरे में यह हादसा हुआ है वहां पर पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया है। अब पुलिस इंतजार कर रही है एफएसएल टीम के वहां पहुंचने का। एफएसएल टीम जगह पर सभी तरह के साक्ष्य जुटाकर इस मामले में खुलासे को सही दिशा दे सकती है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में हत्या, आत्महत्या और हादसे सहित सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है। पुलिस परिवार में जिंदा बचे एकमात्र सदस्य को भी शक की निगाह से देख रही है।