राजस्थान: झालावाड में कार की टक्कर से स्कूटी के हुए दो टुकड़े, 3 छात्र घायल

राजस्थान के झालावाड जिले में कार से स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्कूटी के दो टुकड़े हो गए। पुलिस ने घटना में घायल स्कूटी सवार तीन छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, टक्कर होने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और कार चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि क्रिस नाम के छात्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है। वहीं दोनों घायलों का झालावाड़ के ही अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि कार चालक मौके से भाग निकाल था। दोनों वाहनों के सड़क से हटवा कर थाने पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

दरसअल, शुक्रवार-शनिवार की दरमियाना रात जिले के झालरापाटन स्थित गिन्दोर रोड पर देर रात तेज तेज रफ्तार कार चला रहे युवक ने स्कूटी सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि स्कूटी सवार तीन छात्र उछल कर दूरी पर जा गिरे और स्कूटी दो टुकड़ों में बंट गई। साथ ही कार भी बुरी तरह से डैमेज हो गई।

पुलिस के मुताबिक स्कूटी सवार क्रिस पुत्र राजेश शारदा जो कि कक्षा 11 वीं का छात्र है घायल हुआ है। उसके साथ स्कूटी पर सवार आदित्य पुत्र कृष्ण कुमार और अभिनंदन पुत्र मानव जैन गंभीर घायल हुए हैं।