राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। घर से भगाकर नाबालिग से जबरन शादी की। 2 महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट कर रेप करता रहा। नाहरगढ़ थाने में पीड़िता ने इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SHO देवेन्द्र कुमार ने बताया कि नाहरगढ़ रोड निवासी 15 साल की लड़की ने FIR दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि करीब 6 महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम पर मालवीय नगर निवासी रोहित महावर (19) से दोस्ती हुई थी। इंस्टाग्राम फ्रेंड बनने के बाद दोनों एक-दूसरे से लगातार बात करने लगे। आरोप है कि बातचीत के दौरान आरोपी रोहित ने उसे प्यार में फांस लिया। 26 अक्टूबर 2022 को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। घर से भगाकर जबरन मंदिर में ले जाकर शादी कर ली। जिसके बाद लगातार उसके साथ रेप करने लगा। मना करने पर मारपीट कर जबरन दुष्कर्म करता। घरवालों से भी उसे बात नहीं करने देता था। जैसे-तैसे दो महीने तक प्रताड़ित होने के बाद मौका पाकर वहां से भाग अपने घर आ गई। घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।