जयपुर: खड़े ट्रोले में घुसा ई-रिक्शा, बच्ची की मौत

जयपुर में शनिवार रात खड़े ट्रोले में ई-रिक्शा घुस गया। हादसे में ई-रिक्शा में बैठी बच्ची की मौत हो गई। ई-रिक्शा बच्ची के साथ बैठे पिता और दो भाइयों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मुहाना थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बच्ची के शव को मॉच्यूरी में रखवाया है।

SHO लखन सिंह खटाणा ने बताया कि हादसे में सवाई माधोपुर के मानटाउन निवासी चिनू कुमारी (8) की मौत हो गई। वह मम्मी-पापा और दो भाइयों के साथ मुहाना की एसएमएस कॉलोनी में रहती थी। घटनाक्रम के मुताबिक, रात करीब 9 बजे वह अपने पिता रामधन मीण और भाई अजय व हर्ष के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रही थी। इसी दौरान मुहाना गांव में खड़े ट्रोले में ई-रिक्शा घुस गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार परिवार और ड्राइवर लालू निवासी मालपुरा गेट घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान चिनू की मौत हो गई। घायल पिता रामधन, भाई अजय व हर्ष और ड्राइवर लालू का इलाज चल रहा है। बच्ची की मौत का पता चलते ही घर में कोहराम मच गया।