करौली। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर राजस्थान दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह राजस्थान की चौथी यात्रा है।
करौली जिला मुख्यालय स्थित सिद्धार्थ सिटी में भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में रैली व जनसभा को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, पूरा राजस्थान कह रहा है फिर एक बार भाजपा सरकार। 4 जून को जो परिणाम आएगा वह आज दिख रहा है। रोड़ शो बस स्टैंड से गुप्तेश्वर सर्किल तक होगा। पीएम मोदी की जनसभा में धौलपुर, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा एवं कोटा से भारी तादात में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी एवं नेता पहुंचें हैं। करौली धौलपुर लोकसभा सीट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र फूंका।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, पीएम मोदी का मैं राजस्थान में स्वागत करता हूं। मोदीजी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। देश रक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ा रहा है। देश आत्मनिर्भर बना। किसान सम्मान का पैसा बढ़ाकर हमने अपना वादा पूरा किया।
करौली-धौलपुर सीट से भाजपा ने इस बार मनोज राजोरिया का टिकट काट कर महिला नेता इंदु देवी जाटव को मैदान में उतारा है। पीएम मोदी का इस बार महिलाओं पर ज्यादा फोकस है। यह सीट 2019 में भाजपा करीब 98 हजार वोटों से जीती थी। पिछले साल विधानसभा चुनावों में इस लोकसभा की कुल आठ विस सीटों पर भाजपा को
कांग्रेस के मुकाबले कम वोट मिले थे।