राजस्थान: बारिश बनी आफत, बारां और कोटा जिले में 530 लोग फंसे

राजस्थान में भी भयंकर बारिश आफत बन गई है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बाद बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है। झालावाड़ के खानपुर, सरोला और असनावर इलाके पिछले कई दिनों से बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को दो बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और खराब हो गई है।

बारां और कोटा में कई जगह करीब 530 लोग फंस गए हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने की मशक्कत चल रही है। बारां के करीबी मध्य प्रदेश के गुना जिले में पार्वती नदी के टापू पर बसे सोडा गांव में करीब 300 लोग फंस गए। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से कोटा संभाग की प्रमुख 25 नदियों में से 20 नदियां उफान पर हैं।

कोटा में तेज बारिश तो थम गई है, लेकिन कई कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं। पानी की निकासी नहीं होने से घरों में 1 से 2 फीट पानी भरा हुआ है। स्टेशन इलाके के जनकपुरी, आदर्श कॉलोनी, गुरुद्वारा रोड, ढडवाडा समेत कई कॉलोनियों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में दूध-सब्जियों जैसी जरूरी चीजों के लिए भी घरों से नहीं निकल पा रहे।

बूंदी के लाडपुर पंचायत मुख्यालय पर भूमाखेड़ा बस्ती में बारिश से 40 मकान मलबे में तब्दील हो गए। इनमें रहने वाले 130 से ज्यादा बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सरकारी स्कूल की छत के नीचे शरण लिए हुए हैं। उधर, हिंगी के पास सहीपुर गांव में उजाड़ नदी के पानी के चलते पास के गांव के 100 लोग फंस गए हैं।

राजस्थान में मौसम की मार से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और बारां जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।