राजस्थान: बाड़मेर में गर्मी ने तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड, 45.6 डिग्री पर पहुँचा तापमान

जयपुर। राजस्थान में गर्मी अप्रैल के पहले सप्ताह में अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है। प्रदेश के तापमान में प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जा रही है। बाड़मेर जिले में अप्रैल की तपिश ने इस बार अभी से नये रिकॉर्ड बना दिए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, रविवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सर्वाधिक तापमान है। यह सामान्य औसत से 6.8 डिग्री अधिक है।

इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में सर्वाधिक तापमान 45.2 डिग्री 3 अप्रैल 1998 को दर्ज किया गया था। यानि लगभग 26 वर्षों के बाद तापमान ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के पश्चिमी हिस्सों में गर्म हवाएं और तेज धूप हीटवेव जैसी स्थिति पैदा कर सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और लू से सावधानी बरतने की सलाह दी है।

दक्षिणी राजस्थान में भी हीटवेव का अलर्ट

वहीं, राजधानी और आस-पास के इलाकों में भी गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। हवा में नमी का स्तर 33% तक पहुंचा है, जिससे उमस बढ़ रही है। इसके अलावा राज्य के दक्षिणी भागों में भी कहीं-कहीं आज से ही हीटवेव की संभावना है।

आगामी 2-3 दिनों में हीटवेव के क्षेत्र तथा तीव्रता दोनों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 6-8 अप्रैल के दौरान राज्य में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की भी संभावना है।