जयपुर। राजस्थान आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत प्रदेश में शराब बिक्री की नई दरों की सूची जारी कर दी है। इस सूची को RSBCL की वेबसाइट https://iems.rajasthan.gov.in पर जानकर आसानी से देखा जा सकता है। शराब के शौकीन इस सूची को आसानी से कहीं पर भी बैठकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के अनुसार आबकारी विभाग की वेबसाईट https://iems.rajasthan.gov.in पर मदिरा की नई दरों की सूची आमजन के लिए प्रदर्शित कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति प्रदेश में मदिरा की नई दरों की सूची का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।
उक्त वेबसाइट में मुखपृष्ठ पर पब्लिक सेक्शन में एप्रूव्ड रेट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करने पर भारत निर्मित मदिरा, बीयर सहित अन्य ब्रांड की मदिरा व बीयर की नई दरें सामने आ जाती हैं।
गौरतलब है कि इन शराब विक्रेताओं ने इसे विक्रय करने का लाइसेंस ले रखा है वे विभाग द्वारा जारी नई दरों से ज्यादा दरों पर मदिरा का विक्रय नहीं कर सकते हैं। अगर ऐसा करते हुए कोई दुकानदार पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आबकारी विभाग नियमानुसार कार्यवाही कर सकता है।