राजस्थान: कड़ाके की सर्दी के बावजूद लगातार एक्टिव है डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया, प्रदेश में मिले 56 मरीज

जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बावजूद डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया एक्टिव है। जनवरी माह के शुरुआती 13 दिन में प्रदेश में डेंगू के 24 केस मिले हैं। वहीं, चिकनगुनिया के 21 और मलेरिया के 11 केस मिले हैं। अच्छी बात यह है कि इन तीनों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के 49 में से 6 जिलों में मलेरिया, 11 जिलों में डेंगू और 12 जिलों में चिकनगुनिया के केस आए हैं। डेंगू के सबसे ज्यादा 5 मरीज चित्तौड़गढ़ जिले में मिले हैं। वहीं, जयपुर जिले में 4 केस मिले हैं। अजमेर में 3, बीकानेर में 3, उदयपुर में 2, बाड़मेर में 1, भीलवाड़ा में 1, चूरू में 1, सवाई माधोपुर, टोंक और सीकर में 1-1 मरीज मिला है।

उदयपुर-जयपुर में चिकनगुनिया के 4-4 केस

मच्छर के बढ़ने से मलेरिया और चिकनगुनिया के भी केस बढ़े हैं। 1 से 13 जनवरी तक चिकनगुनिया के उदयपुर और जयपुर में 4-4 केस मिले हैं। कोटा में 3, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, करौली, जालोर, धौलपुर, चूरू, दौसा, अजमेर और अलवर में एक-एक केस सामने आया है।

सरहदी जिलों में मलेरिया एक्टिव

सरहदी जिलों बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर के अलावा उदयपुर और सलूंबर जिले में मलेरिया के 2-2 केस आए हैं। वहीं, सवाई माधोपुर जिले में एक केस डिटेक्ट हुआ है।

डॉक्टर बोले- पूरे साल आते हैं केस

एसएमएस हॉस्पिटल के जूनियर स्पेशलिस्ट (जनरल मेडिसिन) डॉ. मनोज शर्मा ने बताया- पिछले कुछ साल से राजस्थान में डेंगू के केस पूरे साल आते हैं। हर महीने डेंगू के केस डिटेक्ट होते हैं। कुछ साल पहले तक ये केस ज्यादातर मानसून सीजन और उसके बाद नवंबर-दिसंबर तक आते थे।