
जयपुर। युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर जयपुर में 'रन फॉर फिट राजस्थान-2025' का आयोजन किया गया। इस मैराथन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं के साथ दौड़ लगाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा फिट रहेगा तो देश फिट रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में यदि राजस्थान का युवा फिट रहेगा तो उसके मन में कई नए इनोवेशन आएंगे।
युवा फिट तो देश फिटउन्होंने कहा कि युवाओं के मन में यह रहना चाहिए कि हम हमारे देश के लिए क्या कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि सबसे पहले मैं उन लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने राजस्थान के निर्माण में अपना योगदान दिया। उस समय सरदार बल्लभ भाई पटेल ने वृहद राजस्थान की 19 रियासतों को एकजुट किया और राजस्थान के निर्माण में योगदान दिया। राजस्थान दिवस के मौक़े पर हमने सात दिन तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया और इसी के तहत कोटा में 8 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
वहीं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान दिवस के मौके पर रन फॉर फिट राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि स्वस्थ्य व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज बनता है और स्वस्थ समाज से ही समृद्ध राष्ट्र बनता है। एक-एक इकाई मज़बूत होगी तो पूरा राष्ट्र मज़बूत होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने ओबेसिटी को लेकर बात कही है और कहा है कि अपने खाने में तेल का कम इस्तेमाल करें। वहीं कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने राजस्थान दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि फिट रहना काफ़ी ज़रूरी है।
वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया। इसके अलावा 9 अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भूमि आवंटन आदेश (पट्टा) का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जयपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड, हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड, विभागीय कर्मचारी, एनजीओ और लोग मौजूद रहे।