राजस्थान: जालोर में डंपर की चपेट में आने से दंपत्ति और दो नाबालिग बच्चों की मौत

जालोर। राजस्थान के जालोर में रविवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना में चार लोगों के एक परिवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में दंपत्ति और उनके दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं, जिनकी मौत एक तेज रफ्तार डंपर द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारे जाने से हुई।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सायला थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब परिवार बावतारा से कोरा गांव जा रहा था। मृतकों की पहचान उत्तम पुरी, उनकी पत्नी पिंटा देवी और बेटों राज और चिंटू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र 8 और 5 साल थी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर भीनमाल-सायला मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें शांत करने और सड़क को फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ट्रक-टेम्पो की टक्कर में पांच की मौत

इससे दो दिन पूर्व शुक्रवार को उदयपुर में एक ट्रक ने एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिसमें चार महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए थे।

यह दुर्घटना गोगुंडा-पिंडवाड़ा के पास एनएच-27 पर हुई। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि टेम्पो ने सालेरिया गांव से यात्रियों को उठाया था और हाईवे पर आया था, तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।