राजस्थान / आज सुबह मिले 118 नए संक्रमित मरीज, कुल आंकड़ा 12 हजार के पार; अब तक 275 की हुई मौत

राजस्थान में शनिवार सुबह कोरोना के 118 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 39, पाली में 34, जयपुर में 19, अजमेर में 5, नागौर में 4, चूरू, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, अलवर, बाड़मेर और टोंक में दो-दो, झालावाड़ और दूसरे राज्य से आए एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला। वहीं, आज 3 की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2 और पाली में 1 मौत दर्ज की गई। आज के आंकड़े मिलाकर राजस्थान में कुल संक्रमितो का आंकड़ा 12 हजार 186 पहुंच गया। वहीं अब तक कुल 275 लोगों की मौत हो चुकी है।

जयपुर में कोरोना के नए संक्रमित मिलने से कमिश्नरेट के 14 थाना इलाके में 20 जगह आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 8 जगह से कर्फ्यू हटा लिया गया। अब कमिश्नरेट के 52 थाना इलाके में 234 जगह पर आंशिक कर्फ्यू है। वहीं, शहर में फिर से शादियों की रौनक लौटने वाली है। इस माह 15 जून से 1 जुलाई के बीच होने वाली शादियों के लिए जयपुर, सांगानेर और आमेर एसडीएम के यहां अब तक करीब डेढ़ हजार शादियों की परिवारजनों की ओर से सूचनाएं दी गई है। जिला प्रशासन शादियों के लिए सशर्त अनुमति प्रदान कर रहा है। एक हजार और शादियों की अनुमति के आवेदन कतार में है।

वहीं, अजमेर की बात करे तो यहां कोरोना विस्पोट होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, 6 जून को संत फ्रांसिस अस्पताल की महिला रेडियोलॉजिस्ट पॉजिटिव मिली है। इसके बाद अस्पताल के 4 नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित पाए गए है। सबसे बड़ा खतरा यह है कि पिछले एक सप्ताह में करीब 500 से ज्यादा मरीज चिकित्सक और नर्सिंगकर्मियों के संपर्क में आए हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन बनने की आशंका हो गई है। बता दें कि संत फ्रांसिस अस्पताल का रोज का आउटडोर करीब 600 है और मरीज यहां भर्ती रहते हैं। अस्पताल में गलियारा काफी छाेटा हाेने से सभी एक दूसरे से काफी करीब होते हैं।

जोधपुर में लॉकडाउन में सभी बैंकों में काम तो होता रहा, लेकिन अधिकारी-कर्मचारी संक्रमण से बचे हुए थे। परन्तु जैसे ही अनलॉक 1 शुरू हुआ उसके साथ ही शहर की विभिन्न शाखाओं में संक्रमण का दौर शुरू हो गया। नतीजा एक के बाद एक करीब एक दर्जन ब्रांच बंद हो चुकी हैं। साथ ही बैंककर्मियों में दहशत बढ़ने लगी है। बड़ा कारण यह है कि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि पॉजिटिव आया स्टाफ किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुआ। ऑफिसर्स का कहना है कि इन दिनों जनधन खातों से राशि निकालने वालों की भीड़ सर्वाधिक है। कैश लेनदेन के अलावा भी बैंक में चेक के ट्रांजेक्शन, वाउचर इत्यादि तीन-चार जगह घूमता है। ऐसे में संक्रमण कहां से हो रहा है, इसका अंदाजा लगा पाना कठिन है।

सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2 हजार 499 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2 हजार 123 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 937, पाली में 721, उदयपुर में 597, कोटा में 544, नागौर में 531, डूंगरपुर में 388, अजमेर में 409, झालावाड़ में 341, सीकर में 348, चित्तौड़गढ़ में 199, सिरोही में 266, टोंक में 180, जालौर में 185, भीलवाड़ा में 186, राजसमंद में 166, झुंझुनूं में 202, चूरू में 183, बीकानेर में 121, जैसलमेर में 93 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 119, मरीज मिले हैं।

अलवर में 249, धौलपुर में 96, दौसा में 76, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 54, करौली में 36, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 19, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 59 लोग पॉजिटिव मिले।

275 लोगों की हुई मौत


सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में हुई है। यहां 125 लोगों की जान इस वायरस की वजह से जा चुकी है। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, अजमेर में 12, भरतपुर में 12, नागौर में 8, पाली में 7, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 16 व्यक्ति की भी मौत हुई है।