राजस्थान में आज मिले कोरोना के 1592 नए केस, जयपुर में 365 मरीज मिले

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 1592 नए केस मिले हैं। जयपुर में कोरोना केसों की संख्या में भी गिरावट आई है। यहां एक माह बाद कोरोना केसों की संख्या 400 से नीचे गई है। जयपुर में गुरुवार को 365 नए केस मिले हैं। इससे पहले आखिरी बार 10 नवंबर को कोरोना केसों की संख्या जयपुर में 400 से नीचे रही थी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, आज कोरोना से 15 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 2500 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौत जयपुर में 468 हुई है। इसके अलावा अजमेर में अब तक 205, भरतपुर में 115, बीकानेर में 164, जोधपुर में 262, कोटा में 155 और उदयपुर में 106 मौत हो गई। पाली की बात करें तो यहां आज एक व्यक्ति की मौत हुई, जिसके बाद यहां मौतों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया।

इन शहरों में 100 से कम रहे मामले

जयपुर के अलावा जोधपुर 166 केसों के साथ दूसरा ऐसा शहर हैं, जहां आज 100 से ज्यादा मामले आए हैं। इसके अलावा शेष सभी शहरों में 100 से नीचे ही केस मिले हैं। आज अजमेर में 82, अलवर में 81, बांसवाड़ा में 19, बारां में 31, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 55, भीलवाड़ा में 64, बीकानेर में 30, बूंदी में 28, चित्तौड़गढ़ में 34, दौसा में 19, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 45, गंगानगर में 12, हनुमानगढ़ में 22, जैसलमेर में 15, जालौर में 30, झुंझुनूं में 10, कोटा में 91, नागौर में 52, पाली में 75, राजसमंद में 26, सवाईमाधोपुर में 22, सीकर व टोंक में 34-34, सिरोही में 11 और उदयपुर में 71 केस मिले हैं। वहीं करौली में दो और चूरू में सात नए मरीज मिले हैं।