राजस्थान : कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी यह जानकारी

कोरोना का बढ़ता कहर व्यापक रूप से देखने को मिला रहा हैं जहां आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। राज्य में अब तक 77,965 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में कई नेतागण भी शामिल हैं। इस कड़ी में अब कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का नाम भी शामिल हो चुका हैं जो कि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इसकी जानकारी उन्होनें खुद ट्वीट कर दी हैं। उन्होंने लिखा, 'कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'

बता दें कि प्रताप सिंह खाचरियावास 28 अगस्त को नीट और जेईई परिक्षाओं के आयोजन के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस विरोध-प्रदर्शन में सचिन पायलट समेत कांग्रेस के कई विधायक, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे थे। प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का भी पालना नहीं किया गया था।

राज्य में रविवार को अब तक कोविड-19 के 595 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 77,965 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। यहां शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह राज्य में इस खतरनाक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,025 हो गई है।