राजस्थान : पहनावे पर सवाल खड़े करने वाले विपक्षी नेताओं को खाचरियावास ने लिया आड़े हाथ, कहा- RSS वाले तो निक्कर पहनकर घूमते हैं

बीते दिनों राजस्थान विधानसभा में गहमागहमी देखने को मिली थी जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी अपना पक्ष रख रहे थे। इसके बाद विपक्षी नेताओं ने खाचरियावास के पहनावे पर सवाल खड़े किए और उनकी टोन के बारे में बोले। इसपर विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए खाचरियावास ने RSS पर निशाना साधा हैं। कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं निक्कर पहन कर तो कहीं गया नहीं। उन्होंने कहा- निक्कर तो वो लोग पहनते हैं।

खाचरियावास ने कहा कि मैं शर्ट पहनूं, चाहे टी-शर्ट पहनूं, उससे बीजेपी और आरएसएसस वालों को क्या दिक्कत है। ये आज़ाद देश है। मेरे पहनावे से उनको क्या दिक्कत है। जो कपड़े उन्होंने पहन रखे थे,वैसे ही मैंने पहन रखे थे। कहा कि आरएसएस वाले निक्कर पहनते हैं, जो निक्कर पहनकर पूरे देश में घूमते हैं। मैं तो पेंट पहनता हूं। क्या टी-शर्ट पहनना गुनाह है। ये मैं तय करूंगा कि मुझे क्या पहनना है। बीजेपी वाले अपनी पार्टी और घर को सम्भालें।

महाराणा प्रताप के खिलाफ बोलने वाले कटारिया को प्रताप नाम से चिढ़

मंत्री खाचरियावास ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया से हुई नोंक-झोंक को लेकर भी सियासी निशाना साधते हुए कहा कि शायद कटारिया को प्रताप नाम से ही चिढ़ हो गई है। उन्होंने कहा कटारिया मुझसे इसलिए नाराज़ हैं ,,क्योंकि मैं उदयपुर का प्रभारी हूं। वो मुझ से नाराज़ नहीं हैं। कटारिया साहब को जैसे ही प्रताप नाम सुनाई देता है, वो बोलने लग जाते हैं। इसमें मेरी क्या गलती है। महाराणा प्रताप तो प्रात स्मरणीय हैं। मैं तो हाथ जोड़ता हूँ कि वो हमारे सभी के गौरव हैं। लेकिन मैं तो सिर्फ प्रताप हूँ। वो तो महाराणा प्रताप के खिलाफ बोल गए, फिर वो मुझ प्रताप को कैसे छोड़ेंगे।