बूंदी / सड़क किनारे खड़े ट्रोले में घुसा कंटेनर, केबिन में फंसा चालक, जलकर हुई मौत

बूंदी के सदर थाना क्षेत्र में NH-52 पर शुक्रवार रात एक सड़क किनारे खड़े ट्रोले में पार्सल कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे कंटेनर के केबिन में आग लग गई। ट्रोले के टायरों ने भी आग पकड़ ली। कंटेनर में फर्नीचर और केमिकल की केन भरी होने से आग ने कुछ मिनटों में ही विकराल रूप ले लिया। इससे चालक जिसका नाम शंकरलाल सैनी बताया जा रहा है केबिन से निकल नहीं पाया और मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

घटना रामगंज बालाजी फोरलेन बाईपास पर शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2:24 बजे हुई। हाइवे पर चाय की दुकान पर खड़े ट्रोले को पीछे से पार्सल कंटेनर ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी होटल कर्मचारी मुकेश ने बताया कि ट्रोला का चालक और खलासी होटल पर चाय पी रहे थे। इस दौरान चूरू से फर्नीचर भर कर कोटा जा रहा कंटेनर ट्रोले से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद कंटेनर में भीषण आग लग गई। हादसे में कंटेनर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कंटेनर में बैठा चालक बाहर नहीं निकाल पाया और उसकी जलकर मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को केबिन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। दमकल ने ट्रक में लगी आग को बुझाया। पुलिस को आशंका है कि कंटेनर के चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।