राजस्थान बजट: जयपुर में मेट्रो परियोजना के दूसरे फेज की घोषणा, सीतापुरा से अम्बाबाड़ी व विद्याधर नगर तक चलेगी रेल

जयपुर। राजधानी जयपुर में मेट्रो परियोजना के दूसरे फेज की घोषणा कर दी गई है। इस फेज के तहत सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी और विद्याधर नगर तक मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना पर अनुमानित लागत 12 हजार करोड़ रुपए आएगी। साथ ही, जगतपुरा और वैशाली नगर में मेट्रो सर्वे भी कराया जाएगा।

शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बीआरटीएस को हटाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा जयपुर की सड़कों के विकास के लिए अलग से 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

रिंग रोड की DPR पर 50 करोड़ खर्च

राजस्थान के 15 प्रमुख शहरों—बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़ और डूंगरपुर सहित अन्य में हैवी ट्रैफिक को कम करने के लिए रिंग रोड बनाए जाएंगे, जिसके लिए डीपीआर तैयार करने पर 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

रोडवेज को 500 नई बसें

परिवहन व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए रोडवेज को 500 नई बसें और शहरी क्षेत्रों में भी 500 बसें दी जाएंगी। इन प्रयासों से प्रदेश की परिवहन प्रणाली को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है।