
सचिन पायलट ने मंगलवार सुबह एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जयपुर की दर्दनाक घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, जयपुर में सोमवार रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक बेकाबू कार ने कई राहगीरों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें और घायल जल्द स्वस्थ हों। मैं सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना को लेकर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने एक्स पर लिखा, नशे में धुत एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना बेहद हृदयविदारक है। इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों को हिम्मत मिले, यही प्रार्थना है। साथ ही, घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ऐसे अपराध के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
नाहरगढ़ रोड पर 9:54 बजे हुआ था हादसायह भीषण हादसा रात 9:54 बजे नाहरगढ़ रोड पर हुआ, जहां RJ14UJ6504 नंबर की तेज रफ्तार सफेद अल्कजार कार ने पैदल चल रहे लोगों और दोपहिया सवारों को बेरहमी से रौंद दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार बेहद तेज थी, और उसने बिना रुके कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस टक्कर में 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चश्मदीदों का कहना है कि कार चालक ने एक के बाद एक कई लोगों को टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गया।
इलाज के दौरान तीसरी मौत, कई की हालत गंभीरहादसे में घायल 48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह, जो शास्त्री नगर के निवासी थे, ने मंगलवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस प्रकार इस हादसे में मृतकों की संख्या तीन हो चुकी है। घायल हुए अन्य लोगों की पहचान मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), और अंशिका (24) के रूप में हुई है। सभी SMS अस्पताल में भर्ती हैं, जहां कुछ की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ाभीषण हिट एंड रन मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जो जयपुर के VKI इलाके में लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोमवार रात उस्मान नशे की हालत में अपनी अल्कजार कार चला रहा था। शराब के नशे में बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार ने नाहरगढ़ रोड पर पैदल चल रहे राहगीरों और दोपहिया सवारों को बेरहमी से रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार किस कदर तेज गति में थी और बिना रुके लोगों को अपनी चपेट में लेती चली गई। फुटेज देखने वालों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।