जयपुर। राजस्थान लोकसभा चुनाव में जहाँ भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी जंग नजर आ रही है, वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी अब इस जंग को त्रिकोणात्मक स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। राजस्थान में बसपा ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। इस नई सूची में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सात प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। बसपा ने नागौर में ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के सामने गजेंद्र सिंह राठौड़ को रण में उतारा है। गौरतलब है कि बसपा लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 12 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। इनमें से 11 प्रत्याशी पहले चरण के लिए उतारे गए हैं। इस लिस्ट के जारी होने के बाद से ही राजनीति गलियारों में यह कहा जा रहा है कि मायावती अभी शेष बचे 13 सीटों के लिए भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा की सकती हैं।
अब तक 12 सीटों पर प्रत्याशी घोषितराजस्थान में बसपा कुल 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। जिनमें डॉ गजेंद्र सिंह राठौड़ को नागौर, विक्रम सिंह को धौलपुर करौली, अमरचंद चौधरी को सीकर, दईराम को चूरू, खेताराम को बीकानेर, सोनू धानका को दौसा, राजेश तंवर को जयपुर, इंजी अंजला को भरतपुर, फजल हुसैन को अलवर, देव करण नायक को गंगानगर, भीम सिंह कुंतल को कोटा और लाल सिंह राठौड़ को जालोर से चुनावी रण में उतारा गया है। खास बात ये है कि पहले चरण के चुनाव के लिए जयपुर ग्रामीण सीट को छोड़कर शेष 11 सीटों पर बसपा ने प्रत्याशी उतारे हैं।
बहुजन समाजवादी पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस और भाजपा को सीधी टक्कर देने में जुटी हुई है। यही वजह है कि बसपा अब तक 12 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है और जल्द ही अन्य सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने राजस्थान में दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में तो बसपा ने 6 सीटों पर परचम लहराया था। हालांकि, वो सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे।