राजस्थान: बजरंगबली पर दिए योगी के बयान से ब्राह्मण समाज नाराज, भेजा नोटिस

बजरंगबली की जाति के मुद्दे पर पहले से सियासत और तेज हो गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बजरंगबली को दलित और वनवासी कहने पर कांग्रेस नेताओं ने भी कड़ा एतराज जताया है। राजस्थान कांग्रेस के नेता और सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के इस बयान के बाद उन्हें नोटिस भिजवाया है।

अपने वकील के माध्यम से भेजे नोटिस में सुरेश मिश्रा ने कहा है कि बजरंगबली की पूजा पूरे विश्व भर में होती है, उनके प्रति पूरे हिंदू समाज की गहरी आस्था है। ऐसे में उन्हें दलित बताकर जातिगत सियासत का कार्ड खेलना बेहद शर्मनाक है। इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। पंडित सुरेश मिश्रा ने योगी आदित्यनाथ से इस मामले में माफी मांगने को कहा है, साथ ही कहा है कि अगर 3 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगी जाती है तो फिर वह कानूनी कदम उठाएंगे।

भगवान को भी जाति में बांट रहे हैं : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने पीसीसी में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि भाजपा अभी तक इंसान को बांटने का काम कर रही थी, लेकिन अब यह भगवान को भी जाति में बांट रहे हैं। तिवारी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में सभा में बजरंगबली को आदिवासी तो राजस्थान में बजरंगबली को दलित कह रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी वैचारिक स्तर किस हद तक गिर चुकी है।