अजमेर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को उत्तर कुंजी जारी कर दी है। बोर्ड ने परीक्षार्थियों को 31 मार्च तक आपत्ति दर्ज करवाने का समय दिया है। बोर्ड ने उत्तर कुंजी परीक्षा सम्पन्न होने के 25 दिन बाद जारी की है। उत्तर कुंजी जारी होने के बाद परीक्षार्थी ओएमआर शीट के माध्यम से उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। बोर्ड लेवल प्रथम और द्वितीय परीक्षा के प्रश्न पत्र वेबसाइट पर पहले ही जारी कर चुका है।
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ अपनी आपत्ति बोर्ड में ऑनलाइन भिजवा सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने 27 और 28 फरवरी को रीट परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें 15 लाख 44 हजार 518 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 13 लाख 77 हजार 256 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। 300 रुपए प्रति प्रश्न लगेगा शुल्क
बोर्ड सचिव शर्मा ने बताया कि आपत्ति के लिए प्रत्येक प्रश्न के 300 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी प्रत्येक प्रश्न के हिसाब से शुल्क अदा करके अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। मिलान में हुई देरी
उत्तर कुंजी जारी करने से पहले बोर्ड आश्वस्त होना चाहता था कि कम से कम आपत्तियां बोर्ड को मिले। लिहाजा, प्रश्न पत्र की छपाई के साथ उत्तर कुंजी का मिलान विशेषज्ञों की टीम से करवाया गया। इसके उपरांत ही बोर्ड ने उत्तर कुंजी जारी की थी। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों की आपत्ति के निस्तारण के बाद रीट परीक्षा 2024 के परिणाम को लेकर तैयारी शुरू होगी, जिसमें एक माह का समय लगेगा।