राजस्थान में सेना का एक लड़ाकू विमान हवा में आग लगने के बाद क्रैश हो गया। प्लेन भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में पिंगोरा गांव के पास गिरा और उसके टुकड़े-टुकड़े बिखर गए। घटना की सूचना पर पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन में कितन पायलट थे या फिर जान-माल का कितना नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों के मुताबिक प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन भी है।