भरतपुर: झुग्गी बस्ती में भीषण आग, 60 वर्षीय व्यक्ति जिंदा जला, तीन झोपड़ियां राख

भरतपुर के बयाना कस्बे के सुभाष चौक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई, जबकि तीन झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं। स्थानीय निवासी सोनू गुप्ता ने बताया कि आग सुबह करीब 7:30 बजे लगी, जिसने भारत, बत्तो देवी और अशोक कुमार की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही तीनों झोपड़ियां जल गईं।

बीमार होने के कारण बाहर नहीं निकल पाया मृतक

बयाना कोतवाली थाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान भारत नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है, जो ट्रेनों और बसों में यात्रियों के कानों से मैल निकालने का काम करता था। बताया जा रहा है कि भारत पिछले कुछ दिनों से बीमार था, जिस कारण आग लगने के दौरान वह अपनी झोपड़ी से बाहर नहीं निकल सका और उसकी जलकर मौत हो गई।

तीनों झोपड़ियों का सामान भी जलकर राख


इस हादसे में तीनों झोपड़ियों में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

प्लास्टिक शीट से भड़की आग, मची अफरा-तफरी

स्थानीय निवासियों के अनुसार, झोंपड़ियों की छतों पर सर्दी और बारिश से बचाव के लिए प्लास्टिक की चादरें बिछाई गई थीं। आग लगने के बाद प्लास्टिक शीट ने तेजी से आग पकड़ ली, जिससे लपटें और भड़क गईं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। स्थिति को गंभीर होता देख नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई।