राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उच्चैन बाईपास में दिल्ली से आ रही सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। बस में करीब लोग थे। ये सभी लोग दिल्ली से कैलादेवी जा रहे थे। हालांकि हादसे में किसी के गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन घटना के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर सवारियों से भरी बस को छोड़कर भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार, बस काफी स्पीड में थी। बाईपास पर बस के सामने से एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी जिसमें सरसों भरी हुई थी। बस के ड्राइवर ने जैसे ही बस को ओवरटेक किया तभी वह सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। बस के ट्रैक्टर से टकराते ही बस में बैठे सभी लोग घबरा गए। जब तक सभी यात्री बस से नीचे उतरते तब तक बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस को छोड़कर भाग चुके थे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उच्चैन थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली लेकिन किसी के ज्यादा चोट नहीं आई।