जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए सभी दलों को आवंटित समय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव पर 16 घंटे बहस होगी।
बजट सत्र का पहला चरण सात फरवरी तक होगा, इसके बाद 19 फरवरी को बजट पेश होने के साथ दूसरा चरण शुरू होगा। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि मंगलवार और 8 से 18 फरवरी तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी।
सात फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दिया जाएगा, वहीं 19 फरवरी को बजट पेश होगा।
बहस के लिए पार्टियों को मिला कितना समय
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्यपाल अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए भाजपा को 9 घंटे 31 मिनट, कांग्रेस को 5 घंटे 16 मिनट, भारतीय आदिवासी पार्टी को 19 मिनट, बहुजन समाज पार्टी को 10 मिनट व निर्दलीय सदस्यों को 39 मिनट का समय मिलेगा।