अलवर। अलवर से भाजपा सांसद महंत बालकनाथ, जिन्हें भाजपा ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तिजारा से मैदान में उतारा है, अपने विवादित बयानों को लेकर खासी चर्चाओं में आ गए हैं। कुछ दिन पूर्व उन्होंने मतों की संख्या को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके तहत चुनाव आयोग द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया गया। ऐसा लगता है कि बाबा बालकनाथ को चुनाव आयोग के नोटिस का कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है।
अब की बार बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस उम्मीदवार के साथ अपने मुकाबले की तुलना भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से करके एक और विवाद खड़ा कर दिया है। बाबा बालकनाथ ने सोमवार शाम को टपूकड़ा और भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास की सोसाइटी में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित वीडियो में बाबा बालकनाथ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, देखो, इस बार का चुनाव समझो कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच है। यहां सिर्फ जीत की लड़ाई नहीं है। लड़ाई मतदान प्रतिशत के लिए भी है। मतदान प्रतिशत कितना रहना चाहिए, ये बताने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने तिजारा से बालकनाथ के खिलाफ इमरान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। बालकनाथ ने कहा, वे सभी जनजातियां एक हो गई हैं और यदि उनके मंसूबे मतदान प्रतिशत से विफल हो गए, तो वे आने वाले भविष्य में फिर से एकजुट नहीं होंगे और हमारे सनातन धर्म को हराने की साजिश नहीं करेंगे। इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ना चाहिए।
इससे पहले 22 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र के गोठड़ा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए बालकनाथ ने कहा था कि इस बार वोटिंग ऐसी होगी कि गांव में वोटर तो 1440 होंगे, लेकिन वोटों की संख्या 1450 होगी। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग भी देखकर दंग रह जाएगा कि इतने सारे वोट कहां से आए। उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग को भाजपा सांसद को नोटिस जारी करना पड़ा था, लेकिन लगता है उस नोटिस का भाजपा प्रत्याशी पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।