राजस्थान विधानसभा चुनाव: पायलट के बाद अब चर्चा में आया कांग्रेस के इस नेता का नाम, नामांकन रद्द करने की माँग

जयपुर। 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान होना है। इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी के नेताओं के कुछ निजी खुलासे हो रहे हैं जिनको जानने के बाद राजनीतिक हलकों के साथ साथ आम आदमी भी खासे हैरान हो रहे हैं। हाल ही में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के तलाक का मामला उजागर हुआ था। अब कांग्रेस के विधायक और नवलगढ़ से प्रत्याशी राजकुमार शर्मा का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

जयपुर निवासी डॉक्टर रूपा माथुर ने जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल को ज्ञापन देकर विधायक एवं नवलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा की पत्नी होने का दावा करते हुए राजकुमार शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की है। महिला ने ज्ञापन में बताया कि उसने वर्ष 2009 में नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा से विवाह किया था। महिला ने नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा की ओर से नामांकन के साथ पेश किए गए शपथ पत्र को गलत बताते हुए तथ्य छिपाने का आरोप लगाया है। महिला ने मीडिया के सामने कुछ तस्वीरें भी पेश कीं और दावा किया कि यह राजकुमार शर्मा व रूपा माथुर की शादी की तस्वीर है। उसने साथ आए बालक को राजकुमार शर्मा का बेटा बताया है।

सीएम से नहीं मिलने दिया

रूपा माथुर ने कहा कि उनकी शादी का मामला कोर्ट में चल रहा है। उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने नहीं दिया जा रहा। उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। अब उसके वेल विशर लोगों ने उसे हिम्मत दी है, जिसके बाद वह कलक्टर के पास पहुंची है। नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा का नामांकन हर हाल में रद्द होना चाहिए।

इनका कहना है

जब स्क्रूटनी होती है तब आरओ के सामने कोई शिकायत आती तो जांच करवाते हैं। तब तक कोई शिकायत नहीं आई थी। आज एक महिला ने ज्ञापन दिया है। ऐसे किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं होता।

बचनेश अग्रवाल, जिला कलक्टर झुंझुनूं

मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है

राजकुमार शर्मा, नवलगढ़ विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी