राहुल का मोदी पर प्रहार, कहा - मनमोहन सिंह ने भी की थी 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक, PM मोदी ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को बना लिया सियासी हथियार

राजस्थान में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने पहले चुनावी कार्यक्रम में उदयपुर में कारोबारियों को संबोधित किया और मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल ने जीएसटी, नोटबंदी, हेल्थ केयर, सर्जिकल स्ट्राइक और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर केन्द्र सरकार को जमकर घेरा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के हिंदुत्व के ज्ञान पर भी सवाल उठाए।

दरअसल, राहुल गांधी ने उदयपुर में कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म का सार क्या है? गीता में क्या गया है? ज्ञान हर जगह है, ज्ञान आपके हर तरफ है। हर कोई जिसमें जान है, उसके पास ज्ञान है। हमारे पीएम कहते हैं कि वह हिंदू हैं, लेकिन हिंदू धर्म का मतलब नहीं समझते हैं। वो किस तरह के हिंदू हैं। उदयपुर के आरसीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में 400 उद्यमियों और प्रोफेशनल्स से संवाद करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे 'सैन्य फैसले' को भी ‘सियासी संपत्ति’ बना दिया है। उन्होंने कहा कि 'क्या आपको पता है कि नरेंद्र मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक की तरह मनमोहन सिंह ने भी 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी? जब सेना मनमोहन सिंह के पास आई और कहा कि हमें पाकिस्तान को उसकी हरकत के लिए जवाब देना होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि इसे से सीक्रेट रखना होगा।' कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान बैंकों की एनपीए को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'यूपीए सरकार ने जब मोदी जी को सरकार सौंपी तब एनपीए दो लाख करोड़ रुपये था, जो चार साल में बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपये हो गया।' इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी को ऐसा घोटाला बताया जिसका मकसद छोटे कारोबारियों और दुकानों की रीढ़ तोड़ना था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर हिंदुस्तान की जनता भ्रमित है। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी एक घोटाला था और इसका लक्ष्य सूक्ष्म व लघु कारोबार की, दुकानदारों की रीढ तोड़ना था क्योंकि इससे बड़ी कंपनियों के लिए रास्ते खुल जाएंगे।'

देश में शिक्षण संस्थानों की हालत पर राहुल गांधी ने कहा कि यह काल्पनिक बात है कि प्राइवेट सेक्टर के शिक्षण संस्थान बेहतर हैं। हमारा साफ मानना है कि सरकारी संस्थानों और हेल्थकेयर के बिना हम देश को नहीं चला सकते हैं। हिंदुस्तान के सबसे बेहतर शिक्षा संस्थान सरकारी हैं। कारोबारियों से कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर हिंदुस्तान में 10-15 साल सही सरकार आई तो हम चीन को पछाड़ देंगे। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन के मामले में पूरी तरह विफल रहे हैं पीएम मोदी। संप्रग सरकार के समय एनपीए दो लाख करोड़ रुपए था ,मोदी सरकार के चार साल में एनपीए 12 लाख करोड़ रुपए हो गयानोटबंदी और जीएसटी के बारे में हिन्दुस्तान की जनता भ्रमित है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही कहा कि मेडिकल इंश्योरेंस हैं, लेकिन अस्पतालों का इस्ट्रक्चर नहीं हैं। जितना पैसा पब्लिक हेल्थ केयर में जाना चाहिए उतना नहीं जा रहा। हिन्दुस्तान के सबसे बेहतरीन एजुकेशन इंस्टीट्यूट सरकारी हैं। उद्यमियों और प्रोफेशनल्स से संवाद के बाद राहुल भीलवाड़ा जाएंगे। वे वहां 12 बजे सुखाड़िया स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल दोपहर 1.30 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे और वहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में चुनावी सभा करेंगे। शाम 4.30 बजे राहुल बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जाएंगे। वहां वे दशहरा ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।